ऊँची सोच - प्रेरणादायक कहानी इन हिंदी | Amazing Inspirational Story In Hindi With Moral 2023.

कहानी का शीर्षक :-  ऊँची सोच


एक बार एक लड़का एक खिलौने बचने वाले के पास खड़ा था। तभी बहाँ एक कार आकर रूकती है, उसमे से एक आदमी निकलता है।

वह खिलौने खरीदता है और कार में बैठ जाता है।
तभी उस आदमी का ध्यान खिलौने वाले के पास खड़े उस लड़के पे जाता हैं।

वो बच्चा अमीर आदमी की कार को निहार रहा होता हैं।
उस अमीर आदमी को रहम आ जाता हैं।
वो उस बच्चे को अपनी कार में बैठा लेता है।

बच्चा- आपकी कार बहुत महंगी हैं ना?
आदमी- हां। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।
 बच्चा आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।

आदमी- मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो ना?
बच्चा- नहीं मैं भी आपके बड़े भाई जैसे अमीर आदमी बनना चाहता हूँ, क्योंकि मेरे भी छोटे-छोटे भाई बहन हैं ना।

कहानी से सीख :-

अपनी सोच को हमेशा ऊँचा रखें दुसरो की अपेक्षाओं से भी कही ज्यादा ऊँचा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने